शोधकर्ताओं की भीड़ बुक स्टाल पर दिखी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा।
बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा में अयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान विभिन्न प्रकाशनों की पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया था। शोधार्थियों द्वारा अपने शोध विषय से संबंधित किताब की खरीददारी की। इस मौक़े पर सेमिनार में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों, शोधार्थियों के नाश्ता, खाना, पानी, आवास की सारी व्यवस्था महाविद्यालय परिवार एवम स्वागत समिति की ओर से की गई थी। महाविद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रथम दिन दो सत्रों में कार्यक्रम हुआ। तकनीकी सत्र में शोधार्थियों एवम विषय विशेषज्ञ ने संदर्भित टॉपिक पर पूर्ण रूप से प्रकाश डाला।