खटाल से चोरों ने उड़ाया समान
सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के वार्ड 9 में शनिवार की देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लालपुर निवासी पीड़िता दुकानदार पूनम देवी ने थाना को दिया आवेदन में कहा है कि रविवार की सुबह जब दुकान खोलने गई तो देखा कि दुकान में लगा सटर खुला हुआ है। अंदर जाने पर देखा कि मनिहार और कपड़े के सारे खटाल खाली है। वहां से सभी समान गायब है। बताया कि मनिहारी और कपड़ा मिलाकर लगभग तीन लाख रुपए से ज्यादा का समान होगा। वही दुकान में 30 हजार रुपए नगद भी रखा था। वह भी गायब हो गया है। उन्होंने आवेदन में यह भी कहा है कि दुकान खोलने से कुछ देर पहले गांव के ही सियाराम यादव मुझे कह रहा था कि आज आप दुकान पर नहीं सोए थे।
उन्होंने उसपर शंका जाहिर करते हुए कहा कि मेरे दुकान के आगे एक बगीचा है जहां पर सियाराम यादव सहित अन्य लोग मजमा लगाकर एक मचान पर हमेशा बैठकी करते हैं। हमे शक है कि इस चोरी की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने ही अंजाम दिया है। दुकान से कुछ दुरी एक खेत में कपड़े और मनिहारी समान के खाली डिब्बा फेंका मिला। चोरी की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी ने स्थल की जांच की। वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरूण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।