मानव जीवन को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाने के लिए स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है- उपेंद्र योगी

Dr.I C Bhagat
0

 

स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में साफ सफाई अभियान चलाते उपेंद्र योगी 

शंकरपुर मधेपुरा 


पतंजलि योग समिति युवा भारत के तत्वाधान मे पूज्य बापू महात्मा गांधी एवं पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत बेहरारी वार्ड नंबर 3 महादलित टोले  में पतंजलि जिला युवा प्रभारी   उपेंद्र कुमार योगी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छ भारत सुंदर भारत,  गांव गांव में जाएंगे, स्वच्छता का अलख जगायेंगे, घर घर में जाना है,  स्वच्छता का संदेश पहुंचाना है। नारे के साथ ग्रामीणों को  प्रोत्साहित और जागरूक किया गया।  इस अभियान मे गांव के सभी ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं बुजुर्गों ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर रोड की भी सफाई की गई एवं कुड़े , कचरे को हटाते हुए अपने संबोधन में जिला योग प्रशिक्षक उपेंद्र कुमार योगी ने कहा की मानव जीवन को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाने के लिए स्वच्छता को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि स्वच्छ वातावरण से ही  स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने कहा कि  स्वच्छ भारत अभियान महात्मा गांधी का एक परिवर्तनकारी मुहिम था। इस मुहिम को आगे बढाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लीन इंडिया कैंपेन का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक व्यक्ति के अंदर स्वच्छता संबंधी आदतों के लिए जागरूकता उत्पन्न करना है। 

पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान।

पुज्य बापू महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे प्रेरणादाई व्यक्तित्व की याद में ही आज उनकी प्रेरणा से ही देश में स्वच्छता का संदेश गांव गांव में पहुंच रहा है। श्री योगी ने  कहा सबसे पहले  हमें अपने परिवार और घरों से इस प्रयास को शुरू करना है। ताकि दुसरे को प्रेरणा मिल सके। वही मौके पर उप मुखिया जयकृष्ण सरदार, पंच प्रतिनिधि शनिचर सरदार, वृक्ष लाल सरदार, शकुन सरदार, जैनेंद्र सरदार, जगदेव सरदार, रामानन्द सरदार, शिवा सरदार, रविन्द्र सरदार, सुनिता देवी, रेखा देवी, प्रियंका, किरण, सुलेखा देवी, जितनी देवी, श्रीलाल सरदार, संगीता देवी सहित टोले के सभी ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner