सिंहेश्वर मधेपुरा
मिलकर करे 1 घण्टे स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे राजेश कुमार के नेतृत्व में अधिवक्तागण, पीएलवी गण, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नप. के सफाई कर्मियों के साथ स्वयं अपने हाथों में झारु लेकर सर्वप्रथम व्यवहार न्यायालय कैंपस की सफाई करने के बाद कर्पुरी चौक, पूर्णिया गोला चौक मेन रोड होते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय की सफाई की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह कार्यक्रम पुरे भारत में 1 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम लोग अपने घरों को साफ रखते है उसी तरह हमें अपने आस पड़ोस को भी साफ सुथरा रखना चाहिए। तभी जाकर बापू के स्वच्छ भारत का सपना पूरा होगा। व्यवहार न्यायालय कैंपस की सफाई करने विधिक अधिकारी और समाजिक कार्यकर्ता।
सफाई अभियान कार्यक्रम में विजय कुमार अधिवक्ता, बॉबी रानी अधिवक्ता, संजीव कुमार सचिव अधिवक्ता संघ, ध्यानी यादव पूर्व पार्षद सह गैर न्यायिक सदस्य, चंदेश्वरी यादव, पंकज कुमार अधिवक्ता, प्रमोद कुमार पोद्दार अधिवक्ता, ऋषिकेश कुमार अधिवक्ता, ललन यादव, कार्यालय कर्मी निशिकांत, राजनल कुमार पासवान, अजीत कुमार, प्रमोद मल्लिक, पीएलवी दिवाकर कुमार, शंकर रजक, अमर सेन कुमार, संजीत कुमार, मिलन कुमारी, कंचन कुमारी, अमरेंद्र कुमार अधिवक्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।