सिंहेश्वर मधेपुरा
‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ 2023 के 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर डीडीसी नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर जन्मदिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। मालूम हो कि मधेपुरा जिला के सभी ग्राम पंचायतों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का संचालन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी को डीडीसी श्री सिंह, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह एवं जिला परिषद् अध्यक्ष मंजू देवी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी निखिल कुमार, गोपनीय शाखा के धीरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, डीपीआरओ मनोहर कुमार साहू, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार एमएलई & एमआईएस, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभी पदाधिकारी और कर्मी एवं मधेपुरा जिला के सभी प्रखण्ड समन्वयक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थें।