गम्हरिया सिंहेश्वर
गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप एक बार फिर कृष्णा ढाबा अपने नये अंदाज और आकर्षक लुक के साथ धमाल मचाने आ गया है। इस ने और आकर्षक अंदाज में बने कृष्णा ढाबा का शुभारंभ मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि आज युवा स्टार्ट अप की ओर बढ रहा है। युवा रोजगार से जुड़ने लगा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि बेरोजगारी कहने से नहीं बल्कि दुर करने के लिए एक सार्थक कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कृष्णा ढाबा के मालिक डिक्सन राज युवाओं के स्टार्टअप को गति देने के लिए शुभकामनाएं दीं। कृष्णा ढाबा के प्रोपराइटर डिक्सन राज ने बताया कि कृष्णा ढाबा गम्हरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में दस वर्षों से एक विश्वास के साथ अपनी सेवा देते आ रही है। यहा के मिठाई के ज़ायके की चर्चा सभी करते हैं। यहा के मिठाई के लिए दुर दुर से लोग आते हैं। यहा लोगों के स्वाद का खास ख्याल रखा जाता है। यहां स्वादिष्ट भोजन और तरह तरह के नमकीन और नास्ता के लिए जिला में एक विषेश स्थान बना लिया है। मौके पर गमहरिया प्रमुख शशि कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डा. रविशंकर उर्फ पिंटू यादव, श्याम यादव, प्रभु नारायण मेहता, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, पप्पू झा, संतोष सिंह, ग्रीनफील्ड के डायरेक्टर कुन्दन कुमार, चंदन अग्रवाल, किष्टो भगत, एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।