मधेपुरा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में लाखों के संख्या में भाग लेने का किया आह्वान

Dr.I C Bhagat
0


जिला सम्मेलन को लेकर बैठक कर लोगों आमंत्रित करते करते जाप नेता।

सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के मधेपुरा जिला जन अधिकार पार्टी के 5 नवंबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सिंहेश्वर में प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं कि एक बैठक हुई। जिसमें जिला से आये पार्टी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रुप से पार्टी सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन बीएन मंडल स्टेडियम में होगा। वही जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ने कहा कि पार्टी कि मजबुती और अगामी लोकसभा चुनाव में अहम भागीदारी को लेकर विभिन्न जिलों में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होते हैं। और इनका महत्व अहम होता है। उन्होंने कहा पप्पू यादव आधुनिक युग के कर्ण है। युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष उप प्रमुख मुकेश यादव ने कार्यकर्ताओं के बीच आह्वान करते हुए आग्रह किया कि पार्टी मजबुती को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ता हर गांव गांव टोला मोहल्ला पहुंचे और सम्मेलन के वारे में लोगों के  बीच जानकारी साझा करते हुए सम्मेलन में पहुंचने का आग्रह करें। सिंहेश्वर ही हमारे नेता की अर्पण और तर्पण की भुमि है। हर जरूरत मंद की मदद के लिए हमारे नेता हमेशा तैयार रहते हैं। वही बैठक में कार्यकर्ताओं ने निर्णय लेते हुए कहा कि सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। बैठक में रामकुमार यादव, अजीत बिहारी, राजीव कुमार बबलू, दीपक कुमार रौशन, आशीष कुमार मंडल, विवेक राम, भास्कर कुमार, रामबाबू यादव, जयकुमार यादव, मुकुल कुमार, राजीव मुखिया, बौआ मंडल, आशीष कुमार, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मुनाजिर, गणेश यादव, विकास कुमार, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, मोहम्मद जुबराईल, अभय यादव, मुकेश कुमार, मंटू कुमार, सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner