सिंहेश्वर मधेपुरा
बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मधेपुरा ने अपने खेल सप्ताह के समापन दिन बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस खेल सप्ताह के दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने कहा, "खेल सप्ताह का आयोजन छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए हमारे छात्रों को प्रेरित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाए दी।जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेल सप्ताह ने कॉलेज के सभी छात्रों के लिए यादगार दिन रहा। छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपने छिपे हुए प्रतिभाओं को प्रकट किया और एक-दूसरे के साथ खुशियों का आनंद लिया। खेल प्रभारी प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को न केवल उनकी खेल प्रतिभाओं का सामर्थ्य मिला, बल्कि उन्होंने टीम काम करने, नेतृत्व, और साझा करने के आदर्शों को भी सीखा। जिस प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें राज्य स्तर पर होने वाले खेलों में भेजा जाएगा। सभी वालंटियर के लिए भी, जिनकी मेहनत से खेल सप्ताह शांति से आयोजित हुआ। उसे प्रमाणपत्र दिया गया हैं। उन्होंने कहा अपना समर्थन प्रदान करके खेल सप्ताह को विशेष रूप से सफल बनाया सभी को विषेश रूप से धन्यवाद दिया।
पुरस्कार वितरण विवरण
क्रिकेट में विजेता दी ब्लाइंडरर्स, उपविजेता - टीम लगान रही। सभी मैचों के मैन ऑफ़ द मैच के विजेता - कुमार गौरव, मुकेश रंजन, मो. आदिल अंसारी, गुड्डू पटेल, अभिमन्यु कुमार, और मो. आदिल अंसारी रहा। वही मैन ऑफ़ द सीरीज को आदिल अंसारी को दिया गया।
बैडमिंटन
सिंगल लड़का वर्ग में विजेता - ऋषि राज, सिंगल लड़का वर्ग में उपविजेता - गोलु कुमार, डबल लडकों के बैडमिंटन विजेता ऋषि राज और नोफिल। डबल डबल बैडमिंटन में उपविजेता गोलु और बृषणी, सिंगल गर्ल्स बैडमिंटन विजेता सृष्टि, उपविजेता स्वेता वही डबल गर्ल्स बैडमिंटन विजेता सृष्टि और तान्या, उपविजेता अन्नया और कल्पना वही वॉलीबॉल में विजेता कोर्ट वारियर्स उपविजेता हार्ट हंटर, कबड्डी में लड़का वर्ग में विजेता - टीम अल्ट्राटेक उपविजेता टीम इलेमुनेटरी, कबड्डी लड़की वर्ग विजेता -टीम पेरलल राकर्स, उपविजेता टीम फ्लाइंग राइडर को मेडल से सम्मानित किया गया।
वही टेबुल गेम में शतरंज में विजेता निशिकांत कुमार, उपविजेता अंशुमन तो लड़की वर्ग में विजेता स्वेता, उपविजेता सृष्टि, कैरम बोर्ड प्रतियोगिता के लड़का वर्ग में विजेता वीनीत कुमार, उपविजेता मो. नाफिल अहमद, लडका वर्ग के डबल में विजेता गोलु और ऋषि, उपविजेता मो. नोफिल अहमद और मो. शाहजहां, सिंगल लडकी वर्ग में विजेता रिया, उपविजेता अन्नया, डबल लड़की वर्ग में विजेता रिया और स्नेहा गुप्ता, उपविजेता अर्निका रानी और तान्या रागनी ने बाजी मारी। और उसे मेडल देकर सम्मानित किया गया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लड़का के 100 मीटर दौड़ में मोनु कुमार ने तो उप विजेता राहुल राठौर ने बाजी मारी तो लड़कियों के वर्ग में विजेता दिपाली सिंह और उप विजेता विनिति कुमारी, रही। शॉट पुट विजेता अनुज कुमार, रनर-अप विश्वजीत, लॉन्ग जंप में विजेता अंशु कुमार, उपविजेता राहुल कुमार राठौड़ ने बाजी मारी और अपने महाविद्यालय का नाम रौशन किया। लोगों को बताया की इंजिनियर कालेज के छात्रो में खेल प्रतिभा की कमी नही है। जरूरत है उसे उचित मंच प्रदान करने की। इस आयोजन को सफल बना में मुकेश रंजन, अंश कुमार,गोलु कुमार,ऋषि राज, नितिन कुमार,वृष्णि कुमार, सुदर्शन, तान्या, आयुषी, सृष्टि और श्रृति तथा पुरस्कार वितरण के दौरान सभी विभागाध्यक्ष, अन्य प्राध्यापकगण, सभी कर्मचारी एवं छात्र- छात्राए मौजूद थे।