सिंहेश्वर मधेपुरा
वैभव कुमार की रिपोर्ट
सिंहेश्वर प्रखंड के सरोपट्टी लालपुर स्थित सावित्री नंदा पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाषण एवं गायन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संचालित कर रहे विद्यालय के प्राचार्य आमोद कुमार ने कहा कि गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। गांधी जी बचपन से ही देश की आजादी के लिए सोचने लगे थे। उन्होंने विलायत जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और अपने देश आकर भारत मां की आजादी के लिए आंदोलन शुरू किया। जिनके फलस्वरूप काफी संख्या में लोग उनका अनुकरण करने लगे। जिसका परिणाम हुआ की हमारे देश को 200 वर्षों के बाद आजादी मिली। साथ ही उन्होंने भारतवासी को सत्य अहिंसा के पद पर चलने का भी सलाह दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभा मैडम, मो. अलीमुद्दीन, इंजीनियर नीरज, राहुल सिंह, अजीत सिंह, प्रमोद कुमार, रिचा कुमारी, जयप्रकाश कुमार, मनीष सिंह एवं अन्य शिक्षकों के साथ विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं का विशेष योगदान रहा।