मधेपुरा में हेप्टा फाउंडेशन के सदस्यों को मधेपुरा के युवा समाजसेवी अमित कुमार बलटन द्वारा किया गया सम्मान समारोह।
सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा में हेप्टा फाउंडेशन के सदस्यों को मधेपुरा के युवा समाजसेवी अमित कुमार बलटन ने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित कुमार बलटन ने कहा कि हेप्टा फाउंडेशन लागातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती है। यह काबिले तारीफ कार्य है।आज मधेपुरा की समाजवादी धरती पर हेप्टा फाउंडेशन के चैयरमैन शशिधर मिश्रा, प्रवक्ता प्रियंका झा, बिहार की चर्चित छात्र नेत्री सह सोशल वर्कर प्रिया राज को सम्मानित किया। इन लोगों ने बहुत ही कम समय में समाज में अलग छाप छोड़ी है। इन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। ताकि यह लोग इसी तरह समाज में महिला सुरक्षा जैसा नेक कार्य करते रहे। इस अवसर पर राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोशी सीमांचल प्रभारी व पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज हेप्टा फाउंडेशन के सदस्यों का मधेपुरा आगमन पर हम लोगों ने इन्हें मिथिला की परंपरा अतिथि देवों भवः के तहत सम्मान देने का काम किया है। ये आज की पीढ़ी के लिए एक सिख है। जहा आज की पीढ़ी गलत दिशा की ओर भटक रही है। वहा इन बहनों ने लगातार समाज में हो रहे अत्याचार के विरोध में लागातार आवाज उठा रही है। समाज में ऐसे कार्य करने वाले लोगों का मैं हमेशा साथ दूंगी। ओर जहा भी हमारी माँ, बहन का सवाल होगा वहां एक मजबूत पिलर के रूप में खड़ अवश्य रहूंगी। उन्होंने कहा आज ये लोग समूचे बिहार में अपनी एक टीम बनाकर लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रही है। जो काबिले तारीफ है। मौके पर लवली सिंह, अर्चना पांडे, युवा राजद नेता पंकज यादव, ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह युवा नेता ई. मुरारी, युवा नेता राजू घोष, प्रिंस कुमार पुरुषोत्तम, विक्की कुमार, अखिलेश कुमार, ओम यदुवंशी, पुष्पक कुमार, युवराज सिंह, गोलू राजा, अजय सिंह सहित दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।