गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब ने 2 हजार लोगों के बीच खिचड़ी बांटी।

Dr.I C Bhagat
0

 

लायंस क्लब के द्वारा जरुरत मंदो के बीच भोजन का हुआ वितरण।


सिंहेश्वर मधेपुरा 


2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर एक भी गरीब भुखा नही सोए इसी को देखते हुए लायंस क्लब सिंहेश्वर के द्वारा हंगर प्रोजेक्ट के तहत सिंहेश्वर के दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में खीचरी के महाभोज का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया गया। इस तरह का हंगर प्रोजेक्ट लाइंस क्लब के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डा. आरके पप्पू ने लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि हम लोग "भोजन से करें प्यार और ना करें उसे बर्बाद"। उन्होंने कहा खाना को उतना ही लें जितना आप खा सके जो बच जाए जरूरतमंदों में बांट दिया जाए। लायंस क्लब मधेपुरा हमेशा से सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहा है। लायंस क्लब के सचिव डा. संजय कुमार ने कहा इस लायंस क्लब सिंहेश्वर संस्था का एक मजबूत शाखा के रूप में उभर कर सामने आई है। और तरह का कार्यक्रम आगे भी चलते रहने की बात कही। लायंस क्लब मधेपुरा के उपाध्यक्ष लायन मनीष सराफ ने सिंहेश्वर के लायन की प्रसंशा करते हुए कहा अगामी दुर्गा पूजा में भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा।

लायंस क्लब सिंहेश्वर के सदस्यों ने बांटा भोजन 

 लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष लायन डा.सुधाकर ने कहा की इस आयोजन ने लगभग 2000 लोगों में खीचडी का वितरण किया गया। वही सचिव लायन संजीव कुमार भगत ने कहा लायस क्लब जरुरत मंदो के लिए हमेशा तत्पर रहा है। और लगातार इस तरह का आयोजन करता रहेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित लायंस क्लब के सदस्य, लायन डा. एसएन यादव, लायन विकास सर्राफ, लायन ओम श्रीवास्तव लायन बबलू कुमार, लायन अशोक गुप्ता, लायन शंभू साह, लायन राजेश कुमार राजू, लायन जय गुप्ता, लायन प्रो. अरुण कुमार, लायन नीतीश कुमार झा, सिंहेश्वर से वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राण सुखका, जिला स्वर्णकार संघ अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार, पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार, संजय गुप्ता, अनिल भगत, मुकेश शर्मा, राजीव शर्मा, सुदेश शर्मा, विवेक महतो, राकेश रंजन, पप्पू यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner