सिंहेश्वर मधेपुरा
अपराधियों के चोरी का सामान नही खरीदने पर दुकानदार से मारपीट कर उसे घायल करने का सनसनीखेज मामला सिंहेश्वर में आया है। इस बाबत सिंहेश्वर के मल्लिक टोला स्थित पुलिस लाइन के समीप रामपट्टी वार्ड नंबर 9 निवासी पवन भगत ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार को मैं अपने कबाड़ी के दुकान पर बैठा था। उसी कम में समय देर शाम करीब 6.30 बजे 1. अमित कुमार, पिता शंकर मंडल, सा०- रामपट्टी नया टोला वार्ड नंबर 9, मंजेश कुमार, पिता अनिल यादव, सा०- रामपट्टी वार्ड नंबर 7 दोनों एक नया चापाकल बेचने के लिए आया। मैंने नया चापाकल चोरी का होने के डर से खरीदने से इंकार कर दिया। तो उक्त दोनों व्यक्ति मुझे गाली-गलौज करते हुए वहाँ से चले गये। कुछ देर के बाद पुन अमित कुमार और मंजेश कुमार के साथ अनिल कुमार उर्फ खुरखुरिया पिता-महेश्वरी यादव, गौरीपुर लक्ष्मीनिया टोला, मीरा देवी पति-शकर मंडल, नीतु कुमारी, खुशबु कुमारी, लाठी-डंडा एवं लोहे के रड से लैस होकर मेरे कबाड़ी दुकान पर आया। और मुझे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। और रड से मारा। जिससे मेरा सर फट गया एवं काफी खून बहने लगा। मेरा पुत्र आशीष कुमार बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट किया। और मेरी पत्नी के गले का चेन और गल्ला से 5 हजार रुपया भी लूट लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरूण कुमार ने बताया मामल दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।