हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 प्रसादी चौक पर किया रोड जाम।
मुरलीगंज मधेपुरा
मुरलीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत वार्ड नंबर 17 मे एक आदिवासी राजेश हांसदा की दबंगो ने गोली मारकर हत्या कर दिया। जानकारी के अनुसार राजेश हांसदा दुकान पर बैठे हुए थे। मोटरसाइकिल पर दो की संख्या में अज्ञात अपराधी आए और राजेश हसदा को सीने में गोली मारकर फरार हो गया। यह घटना सोमवार शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित के परिजन बताते हैं कि यह हत्या जमीन के विवाद में की गई है। इस घटना के तुरंत बाद मुरलीगंज प्रशासन को फोन की गई मुरलीगंज प्रशासन ने अपने दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। साथ ही घटना के गहन छानबीन में पुलिस जुट गई है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा और शव को लेकर मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 पर रोड को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। खास बात बता कि मौके वारदात पर मुरलीगंज थाना प्रभारी एवं अंचला अधिकारी मौजूद थे। आक्रोशित लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आक्रोशित लोगों ने किसी की एक ना सुनी। वही महादलित आयोग के सदस्य कंतलाल शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल जो भी मदद पहुंचाई जा सकती है वह पहुंचाई जाएगी। साथ ही इस घटना में जो भी लोग सम्मिलित है। उसे बक्शा नहीं जाएगा। यह घटना भूमि विवाद में अंजाम दिया गया जो कि बहुत गलत है।