सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिले चौसा प्रखंड अंतर्गत भटगामा में दो दिवसीय अंतर जिला महिला कबड्डी एवं अंतर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज ए जेड हसन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार किया। उद्घाटन के खिलाड़ी से मिलकर परिचय का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते एसडीएम श्री हसन ने कहा कि हम खेलेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। पहले के जमाना था खेलेंगे धूपेंग होंगे। खराब लेकिन आज उल्टा हो गया है। आज खेल और खिलाड़ी का एक अलग स्कोप बन गया है। आज पढ़ेंगे लिखेंगे होंगे खराब और खेलेंगे धुपेंगे होंगे नवाब सटीक हो गया है। और खेल से भाईचारा के संदेश जाता है। एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि मेला में हर जगह खेल के आयोजन होनी चाहिए। ताकि समाज में एकरूपता बनी रहे और समाज के नए युवाओं में एक ऊर्जा आए और खेल की प्रति समर्पित हो। आज हुए खेल के परिणाम की जानकारी देते हुए मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम मैच में कटिहार 46 अंक ने खगड़िया 19 अंक को हराया। भागलपुर 55 अंक ने मुजफ्फरपुर ने 15 अंक को हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा 25 अंक ने अररिया 17 अंक से हराया। अंतिम क्वार्टर फाइनल में दरभंगा 42 अंक ने बांका 18 अंक को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा। सचिव श्री दीपक कुमार ने बताया कि सेमीफाइनल कटिहार बनाम भागलपुर ओर मधेपुरा बनाम दरभंगा के बीच खेला जाएगा।
कुश्ती में महिलाओं ने दिखाए दांव।
कबड्डी के बाद महिलाओं ने कुश्ती में जबरदस्त दांव दिखाया। महिला कुस्ती में बंगाल की रीता ने झारखंड की निर्मला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं उत्तरप्रदेश की सुजाता ने बंगाल की निर्मला को हरा कर अगले दौड़ में प्रवेश की। निर्णायक की भूमिका में मधेपुरा के रोशन कुमार, नीरज कुमार, गौरी शंकर कुमार, मिथिलेश कुमार दरभंगा के अमित कुमार, कटिहार से सुनील कुमार, सौरभ कुमार, सुगंध कुमार, आलमनगर कबड्डी संघ के सचिव बालमुकुंद यादव ने अग्रणी भूमिका निभाई। मेला आयोजन समिति के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार यादव, कृति आनंद यादव, दिलीप जोश, कैलाश यादव, सियाराम यादव, श्यामल सिंह, प्रफ़ुल्ल चंद्र, कुमोद कुमार झा, सौरभ कुमार, अशोक झा एवं सरपंच अरुण सिंह आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।