सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहुत की गई। बैठक में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर फोटो युक्त निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं ईभीएम के प्रथम स्तरीय जांच संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष अर्हता प्राप्त सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने एवं मृत, दोहरी प्रविष्टि तथा स्थाई रूप से मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नियमानूसार विलोपित करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए आवेदक द्वारा प्रपत्र 6 से अपना निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, प्रपत्र 7 से निर्वाचक सूची से नाम विलोपन एवं प्रपत्र 8 निर्वाचक सूची में पूर्व से वर्णित सूचनाओं को सुधार करने हेतु अपना आवेदन संबंधित बीएलओ को दे सकते है। दावा आपत्ति अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक निर्धारित है। डीएम श्री मीणा ने बताया कि 17 वर्ष के युवा मतदाता भी निर्वाचक सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम आवेदन दे सकते है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अक्टुबर माह मे दिनांक 28 एवं 29 को तथा नवंबर माह में दिनांक 25 एवं 26 को महाअभियान की तिथि निर्धारित है। इस क्रम में बताया गया कि मधेपुरा जिला में मतदान केन्द्रों की संख्या 1342 है। भारत निर्वाचक आयोग के निर्देशानुसार ईभीएम का एफएलसी कार्य किया जाना है। जिसके तहत सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक में उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुन्दन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी उदाकिशुनगंज अजीत कुमार, एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।