विधायक की बेटी बनी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चारों तरफ से मिल रही है बधाईयां

Dr.I C Bhagat
0

मौसम कुमारी ने बीपीएससी में उत्तीर्णता प्राप्त कर अपना क्षेत्र की बढ़ाई मान

पुरैनी मधेपुरा 

आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नारायण यादव की पुत्री ने बीपीएससी में उत्तीर्णता प्राप्त कर क्षेत्र और मधेपुरा का मान बढ़ाया है। जिसके लिए उसको जमकर बाधाई मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव की सबसे छोटी सुपुत्री मौसम कुमारी ने बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में 580वां रैंक प्राप्त कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त किया है। विधायक नरेंद्र नारायण यादव की सुपुत्री मौसम कुमारी ने अपना स्नातक पटना के विमेंस कॉलेज से किया इसके बाद स्नातकोत्तर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की। पीजी करने के बाद एनईटी आईआरएफ की परीक्षा पास कर 66 व रैंक प्राप्त किया था। इसके बाद भी वह नहीं रुकी और लगातार शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम करते हुए 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में 580 वां रैंक प्राप्त कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद प्राप्त करेंगे। मौसम की इस सफलता पर विधायक से पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ किशुन दयाल राय, आदित्य नारायण यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जदयू प्रदेश नेता अखिलेश यादव, निर्मल ठाकुर, पवन कुमार केडिया, रजनीश कुमार बबलू, प्रभाकर कुमार दीपक, सविता कुमारी, मोहम्मद अबरार हीरा, संजय साह, अक्षय झा, मानेश्वर मेहतर सहित कई अन्य बधाई व शुभकामनाएं दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner