सिंहेश्वर मधेपुरा
सिक्किम राज्य के गंगटोक सदर थाना क्षेत्र से अगस्त- 2023 में अपहृत 15 वर्षीय नाबालिग छात्र की मधेपुरा पुलिस द्वारा सकुशल बरामदगी की। इस बाबत एसपी राजेश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा 20 अगस्त को सिक्किम राज्य के गंगटोक सदर थाना अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिग छात्र का उसके स्कूल "वेस्ट प्वाइंट सिनियर सेकेण्डरी स्कूल" के पास से अपहरण कर लेने से संबंधित एक मामले में काण्ड संख्या 138 / 23, 20 अगस्त 2023, धारा 363 भादवि दर्ज किया गया था। विगत दिनों सिक्किम पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालक के संबंध में पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा को सूचित किया गया कि अपहरण बाद अपहृत नाबालिग को भागलपुर एवं मधेपुरा जिला के दियारा क्षेत्र अंतर्गत कहीं छिपा कर रखा गया है। इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र, सहरसा को सूचित किया गया तथा उनसे प्राप्त निर्देशन के बाद पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के द्वारा डीआईयू टीम को अपहृत नाबालिग छात्र के संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया। 27 सितंबर को डीआईयू की टीम मधेपुरा पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अपहृत नाबालिग को मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान ग्राम में अपहरणकर्ताओं द्वारा छुपा कर रखे जाने की जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मधेपुरा के निर्देश पर डीआईयू टीम मधेपुरा के सदस्यों तथा पुनि किशोर कुमार, चौसा थाना एवं पुअनि धर्मेन्द्र कुमार, पुरैनी थाना के द्वारा अत्यंत सुझबुझ तथा बहादुरी से तीन अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के साथ-साथ अपहृत नाबालिग छात्र को सकुशल बरामद किया गया। बरामद छात्र एवं गिरफ्तार अपहरणकर्ता के विषय में सिक्किम पुलिस को सूचना दे दिया गया है। सिक्किम पुलिस को बालक सहित अपराधियों को सुपुर्द कर दिया जायेगा।