बाईक की ठोकर से सड़क पार कर रहे घायल युवक
सिंहेश्वर मधेपुरा
वैभव कुमार की रिपोर्ट
सिंहेश्वर मधेपुरा एनएच 106 पर पतराहा के समीप सड़क पार कर रहे लड़के को बाइक सवार ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। जेएनकेटी में चल रहा है इलाज। जानकारी के अनुसार मधेपुरा थाना क्षेत्र के पतराहा वार्ड नंबर 4 निवासी बल सागर यादव का घायल पुत्र शिव कुमार के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से किसी निजी काम को लेकर पतराहा चौक पर गया था। इस दौरान सड़क पार करने के क्रम में सिंहेश्वर से मधेपुरा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे लड़के को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर दूर जा गिरा और घायल हो गया। वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना घायल के घर वालों को दिया। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लड़के को उठाकर इलाज के लिए सीधे जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया जहां लड़के का इलाज चल रहा है।