श्रद्धालुओं ने लोटा चोरी करने वाला बालक को और खरीदने वाला दुकानदार को पकड़ कर पुलिस को सौपा।

Dr.I C Bhagat
0

 

लोटा चोरी कर मंदिर से निकल रहा चोर का सीसीटीवी फुटेज 

सिंहेश्वर मधेपुरा

बाबा सिंहेश्वर मंदिर में फुल दुकानदार से मिलकर श्रद्धालुओं का चोरी करने वाला चोर और दुकानदार को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बाबा मंदिर आए दिन लोटा चोरी होने की शिकायत मिलती थी। लेकिन चोर काफी शातिर था। आज एक श्रद्धालु का लोटा चोरी कर भागा तो सीसीटीवी फुटेज में वह लड़का देखा गया। जो वह लोटा गौरीपुर वार्ड नंबर 2 निवासी  फुल दुकानदार अर्जुन मोदी का पुत्र मिथुन कुमार को दिया। लोगों उस युवक को पकड़ा तो उस फुल दुकानदार के पास एक बोरा में 35 लोटा चोरी का था। वही लोगों ने चोर जजहट सबैला पंचायत के भेलवा वार्ड नंबर 1 निवासी अर्जुन धरकार का पुत्र मनीष कुमार की पीटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। वही लोटा चोरी के आरोप में पकड़ाए बालक ने बताया की लोटा देने के एवज में दुकानदार से 20 रूपया मिलता था।  वही सुत्र बताते हैं भेलवा में दोनों का एक घर अगल बगल में ही है। सिंहेश्वर पुलिस ने दोनों को थाना ले गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner