जेएनकेटी मेडिकल कालेज के ब्लाक 2 से चोरी हुई बाईक का फोटो
सिंहेश्वर मधेपुरा
अपने दोस्त की मां का इलाज कराने जेएनकेटी मेडिकल कालेज गए युवक की बाईक को चोरों ने निशाना बनाते हुए लेकर गायब हो गया। इस बाबत ईटहरी गोहमनी पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी कुंदन कुमार ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया की रविवार को लगभग 9 बजे अपने दोस्त की मां को लेकर जेएनकेटी मेडिकल कालेज इलाज कराने गए तो काले रंग की स्प्लेंडर बाईक बीआर 43 एन 3746 को ब्लाक 2 के पास लगाकर दोस्त की मां को लेकर इलाज कराने भीतर चले गए। लगभग 2 घंटे के बाद निकले तो वहा पर बाईक नही था। काफी खोजबीन के बाद मोबाइल से सिंहेश्वर के कमांडो को सूचना दिए। लेकिन कमांडो का प्रयास भी सार्थक नही रहा। लगातार जेएनकेटी मेडिकल कालेज में बाईक की चोरी की घटना से लोगों में मन में एक प्रश्न स्पष्ट कौधता है। की मेडिकल कालेज में इतना सिक्युरिटी गार्ड के बाबजूद लगातार बाईक की चोरी यक्ष प्रश्न बन गया है। वही मेडिकल कालेज में एक चौकी देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया की आवेदन मिला है। कारवाई की जा रही है।