मधेपुरा
सुकेश राणा की रिपोर्ट
समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा आयोजित हंगर प्रोजेक्ट के तहत 200 फूड पैकेट का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष सफल चिकित्सक लायन डा. आरके पप्पू ने कहा कि हम लोग "भोजन से करें प्यार और ना करें बर्बाद"। सभी लोगों में यह संदेश दिया गया की खाना को उतना ही लें जितना आप खा सके। जो बच जाए जरूरतमंदों में बांट दिया जाए। लायंस क्लब मधेपुरा हमेशा से सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहा है। इसी साल 111 यूनिट रक्तदान कर मधेपुरा में समाजसेवा को अमिट छाप छोड़ा है। उसका मिशाल भी मिलना नामुमकिन लगता है।
लायंस क्लब के सचिव डा. संजय कुमार ने इस तरह का कार्यक्रम लायंस क्लब लगातार कर रही है और आगे भी करते रहेंगे। यह कार्यक्रम लायंस क्लब मधेपुरा के उपाध्यक्ष सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ के सौजन्य से किया गया। स्थानीय लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम का तहे दिल से स्वागत किया। कहा आज के समय घर से बाहर कोई किसी को देखने नही जाता वही लायंस क्लब लगातार रक्तदान शिविर और फुड पैकेट का वितरण कर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य, लायन डा. एसएन यादव, लायन विकास सर्राफ, लायन ओम श्रीवास्तव, लायन बबलू कुमार, लायन अशोक गुप्ता, लायन शंभू साह, लायन राजेश कुमार राजू, लायन जय गुप्ता, लायन प्रो. अरुण कुमार, लायन मनीष प्राण सुखका और लायन नीतीश कुमार झा उपस्थित थे।