मधेपुरा
सुकेश राणा की रिपोर्ट
आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को विमेंस कॉलेज कौशल्या ग्राम वार्ड नंबर 2 मधेपुरा बिहार में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई, द्वितीय इकाई एवं तृतीय इकाइयों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान का आयोजन किया गया। एचएम डा. जूली ज्योति के निर्देशानुसार गोद लिया गया गांव साहूगढ पंचायत 2 भातू राम टोला और वार्ड नंबर 6 भातू टोला वार्ड नंबर 7 एवं लहेरी टोला में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रथम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. रूपा कुमारी एवं तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. रविंद्र कुमार ने स्वयंसेवी को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया। और कहा कि मै स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगी और उनके लिए समय दूंगी। हर वर्ष 100 घंटे हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगी। जैसे स्लोगन के साथ शपथ दिलाया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्वयंसेवियों के साथ गोद लिए गए वार्ड में गली-गली साफ सफाई का काम किया। स्वयं सेवियों ने प्लास्टिक तथा पहले से जमा कूड़ा कचरा को साफ करते हुए ग्रामीणों को गंदगी से फैलने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया। और झाड़ू लगाकर पूरा वार्ड की सफाई की कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. अनिल कुमार, प्रो. मंटू कुमार, राजदीप कुमार, कालिंदी कोमल, पूनम कुमारी, एवं स्वयं सेविका मौसम कुमारी, निधि कुमारी, मनीषा कुमारी, छाया कुमारी, मुस्कान कुमारी, वर्षा कुमारी, प्रिया कुमारी, रूपा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, निशा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मनीषा कुमारी, रवैया परवीन, संगम कुमारी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।