फाइनेंस कंपनी के 2 लाख के लूट मामले का हुआ उद्भेदन। सभी की हुई शिनाख्त एक को धर दबोचा।

Dr.I C Bhagat
0

 

अपराधी के साथ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरूण कुमार 

सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कटैया में अपराधियों ने आरोही फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर बाइक के डिक्की से दो लाख रुपए लूट कर फरार होने के मामले में थानाध्यक्ष सिंहेश्वर को बड़ी कामयाबी मिली है। इस बाबत थानाध्यक्ष इं. अरूण कुमार ने बताया कि इस मामले मामले में बुढ़ावे के पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिंटू कुमार ने बताया इस मामले में छह लोग शामिल है। और 6 लोग  राशि का बंटवारा बीहरा में किया गया। जिसमें सभी को 25 हजार 300 की रकम मिली।  लेकिन 15 हजार इलाज में और साढ़े 5 हजार का कोरेक्स पी गया। उसके पास से 4 हजार रुपए मिला।  इस घटना को अंजाम देने के लिए भैरव पर फूल के पास दिन में ही रैकी किया गया। और शाम में इस घटना को अंजाम दिया।  थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया की 6 में से 3 अपराधियों की सिनाख्त हो गई है। और दो की भी शिनाख्त जल्द ही हो जायेगी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

क्या था मामला।

मालूम हो कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत अंतर्गत कटैया वार्ड नंबर 7 में आरोही फाइनेंस कंपनी के कर्मी खगड़िया जिला निरपुर पंचायत आरा बाडी वार्ड नंबर 12 निवासी आदित्य राज को  कटैया शर्मा टोला वार्ड  नंबर 6 में कलेक्शन का दो लाख रुपए लेकर निकला ही था। लगभग 200 मीटर आगे बांस बाड़ी के पास काले रंग के दो अपाची पर सवार 6 अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक को रोक कर बाईक के डिक्की से 2 लाख रुपया निकाल लिया था। और मोबाइल भी छिन कर लिया। जो फिर वही फेंक दिया और डराने के लिए हवाई फायर भी किया। और लूट कर फरार हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner