बिजली के झटका से बेहोश बच्चा का जेएनकेटी में चल रहा इलाज।
सिंहेश्वर मधेपुरा
मुरलीगंज के भतखोरा वार्ड 4 में बिजली के झटका लगने से लड़का घायल हुआ। जानकारी अनुसार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भतखोरा वार्ड नंबर 4 निवासी बीरेंद्र राय का 13 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के परिजनों ने बताया की वह अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड में अपना मोबाइल चार्ज करने गया था। इस दौरान बिजली के बोर्ड में लगे नंगा तार के संपर्क में आने से उसे तेज बिजली का झटका लग गया। जिससे वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में बच्चे को उठाकर इलाज के लिए सीधे जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें