सिंहेश्वर मधेपुरा
कुमारखंड के चंडी अस्थान के समीप बाइक पर बैठे महिला को चक्कर आने से नीचे गिर कर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के केवट गामा वार्ड नंबर 15 निवासी सुभाष यादव की पत्नी बबीता कुमारी के परिजनों ने बताया कि बबीता कुमारी जो कि रक्षाबंधन पर पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के बोराराही अपने भाई मुकेश कुमार के यहां राखी बांधने जा रही थी। उन्होंने बताया कि अपने घर से बाइक से वह अपने भाई के पास राखी बांधने जा रही थी। इस दौरान कुमारखंड के चंडी स्थान के समीप चलती बाइक पर अचानक चक्कर आने से नीचे गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। वहीं लोगों ने घटनास्थल से इसकी सूचना घायल महिला के परिजनों को दिया परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को उठाकर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया। जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है।