मधेपुरा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले 9 सिम्बर को कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला जज शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत के सफल संचालन के लिए मधेपुरा कोर्ट में 9 बेंच का गठन किया गया है। लोक अदालत में मोटर दुर्धटना, राजस्व, बैंक, बिजली, टेलीफोन, पारिवारिक विवाद, बैक लोन, दाखिल खारिज समेत लधु अपराधिक वाद का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भी लोक अदालत आपसी विवाद को सुलझाने का सबसे अच्छा माध्यम है। इसमें ना तो किसी की जीत होती है ना ही किसी की हार होती है।