सिंहेश्वर मधेपुरा
गुरुवार को सिंहेश्वर थानांतर्गत ग्राम कटैया में हनुमान मंदिर के पास पक्की सड़क पर दो मोटरसाईकिल सवार चार अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर टमाटर और अदरक लदा हुआ एक पिकअप गाड़ी को लूट लिया गया था। जिस संदर्भ में सिंहेश्वर थाना में 28 सितंबर को कांड संख्या 280 / 23 धारा-392 भादवि अंकित किया गया। इस बाबत एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती सदर मधेपुरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिंहेश्वर इंस्पेक्टर अरूण कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं अनुसंधान के कम में इस घटना में शामिल दो अपराधकर्मी 1. गमहरिया प्रखंड के जोगबनी वार्ड नंबर 15 निवासी विरेंद्र यादव का पुत्र कुन्दन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार और 2: सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी सिकंदर राय उर्फ बिदुर राय का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार उर्फ लुच्चा को लुटी गई पिकअप गाड़ी सब्जी सहित बरामद किया गया है। एवं घटना में शामिल दो अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त कुंदन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के द्वारा अपने साथी अपराधी के साथ मिलकर 27 सितंबर मंगलवार को गमहरिया थानांतर्गत जोगबनी में हथियार का भय दिखाकर कुमारखंड डायल 112 सेवारत भगवान चौधरी का मोटरसाईकिल एवं मोबाईल लुट लिया गया था। जिस संदर्भ में गमहरिया थाना में 28 सितंबर को ही कांड संख्या 169/23 धारा-392 भादवि दर्ज किया गया था। अपराधियों के द्वारा पुलिस पर प्रहार के कारण पुलिस विभाग पहले से ही तिलमिलाई हुई थी। उसके के सुबह पीकअप लूट की घटना ने आग में घी का काम किया। गनीमत पीकअप में जीपीएस लगा हुआ था। जिसके कारण पीकअप को पुर्णिया में दबोच लिया गया। जिसके साथ इन दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसी दौरान अभियुक्त के निशानदेही पर लुटी गई पल्सर मोटरसाईकिल एवं लुटी गई मोबाईल के साथ अन्य 6 मोबाईल भी बरामद किया गया है। जिसमें पिकअप बीआर जीरो 6 जीई 7921 सब्जी लोड सहित, 7 पीस मोबाईल, पल्सर मोटरसाईकिल एक इस कांड के अलावा 1-1 मामला दोनों पर और दर्ज है।