सिंहेश्वर मधेपुरा
शनिवार को प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद मधेपुरा मनोज कुमार पाठक की अध्यक्षता में किशोर न्याय परिषद में समन्वय समिति की एक बैठक का प्रवेक्षण गृह सुखासन में किया गया। जिसमे किशोर न्याय परिषद मधेपुरा में चल रहे वाद के त्वरित निष्पादन, परिवेक्षण गृह में संसिमित बच्चो के सर्वोत्तम हित की चर्चा की गई। दंडाधिकारी मनोज पाठक ने विभिन्न मुद्दों पर निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न हित धारकों के बीच समन्वय स्थापित हो ताकि बच्चो का हित किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो। उन्होंने डीएस पी मुख्यालय अमरकांत चौबे के उपस्थिति में थानो से आए थानाध्यक्ष, बाल कल्याण पुलीस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार मधेपुरा उत्पाद थाना द्वारा उनसे वर्ष 2023 में मांगे गए सभी एसबीआर, किशोर न्याय परिषद को उपलब्ध करा दिया गया। उसी प्रकार आप सभी भी अपने अपने थाने से संबंधित एसबीआर को जल्द से जल्द बोर्ड को उपलब्ध कराए। और अपने थाने से संबंधित वाद में अनुपस्थित किशोर के अभिभावक के साथ किशोर के उपस्थिति के लिए एवम साक्षी को भेजे गए सम्मन में उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित कार्यपालक नगरपालिका पदाधिकारी तान्या कुमारी को पर्यवेक्षण गृह के मुख्य द्वार पर समुचित प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने को निर्देश दिया।ताकि रात में कोई अप्रिय घटना न घटे। मंडल कारा मधेपुरा एवम उपकारा उदाकिशुनगंज को निर्देश दिया गया की वरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर किशोर व किशोर घोषित हो चुके बच्चो को तत्काल पर्यवेक्षण गृह में स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाय। प्रधान दंडाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग से आए पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की पर्यवेक्षण गृह के भोजनालय एवम अन्य जगहों पर छत में हो रही रिसाव को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठा कर अविलंब उसका समाधान करे।पर्यवेक्षण गृह मधेपुरा में कर्मियों के रिक्त पदों के संबंध में बाल संरक्षण इकाई एवम निदेशालय से पत्राचार करने को निर्देश दिया। उन्होंने किशोर के खेलने हेतु गृह में बैडमिंटन कोर्ट एवम बास्केट बॉल जैसी खेल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। प्रधान दंडाधिकारी किशोर के उम्र निर्धारण में लगने वाले समय को मेडिकल बोर्ड, मंडल कारा, उप कारा पर्यवेक्षण गृह आपस मे समन्वय स्थापित कर शीघ्रता से प्रतिवेदन बोर्ड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे, कार्यपालक पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी अमरजीत कुमार, अधीक्षक मंडल कारा अमर शक्ति अधीक्षक उपकारा राजीव कुमार, सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी गिरीश कुमार, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक सतीश कुमार, अरुण कुमार, आशीष कुमार, चन्द्र किशोर के साथ थाने से बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।