दो दिवसीय विधि मित्र का प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया

Dr.I C Bhagat
0


दो दिवसीय विधि मित्र का प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया
कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीपीआरओ मनोहर साहु तथा अन्य 


 सिंहेश्वर मधेपुरा


बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्था बिपार्ड बिहार के तत्वाधान में न्याय विभाग भारत सरकार के द्वारा जिला स्थित कला भवन मधेपुरा में शनिवार को दो दिवसीय विधि मित्र का प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर डीपीआरओ  मनोहर कुमार साहु, बिपार्ड के नौशाद अहमद खां,   नशा मुक्ति प्रशिक्षक संतोष कुमार पांडे, मानव व्यापार मो. फारूक आलम, विशेषज्ञ रजनीश यादव, डा. अमन कुमार एवं संजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर डीपीआरओ श्री साहू ने कहा कि बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 में ग्राम कचहरी की अवधारणा और उसके महत्व को बताया गया है। प्रायः देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे झगड़े बड़े विवाद का रूप ले लेते है साथ ही दोनों पक्षों को जान-माल एवं समय का नुकसान भी उठाना पड़ता है। जो आगे चलकर सामाजिक स्तर पर एक विद्वेष का कारण बन जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ लेकर ग्रामीण स्तर तक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया।

नशा नही करने का शपथ लेते लोग 

इस अवसर पर न्याय विभाग एवं बिपार्ड के द्वारा कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए सात विषयों पर कार्यशाला का आयोजन कर विधिमित्रों को जानकारी दी गई। जिसमें नशामुक्ति, मानव व्यापार, बालश्रम, बाल विवाह, दहेज प्रथा घरेलू हिंसा एवं साइबर क्राइम आदि शामिल है। प्रतिभागियों ने शपथ लेकर सामाजिक बुराईयों का समाप्त करने का प्रण भी लिया। मौके डीपीआर सी नोडल, पर इगनासियुस बेसरा, नीतू मिश्रा, अभिजीत कुमार झा एवं कुमारी काजल उपस्थित हुए

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner