पतरघट सहरसा
रंजन कुमार की रिपोर्ट
डीआईजी शिवदीप लांडे के निर्देश पर सोनवर्षा में विशेष वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और शराब तस्कर के साथ हुई मुठभेड़। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने भारी मात्रा में कोडिंग युक्त कफ सिरप बरामद किया। जानकारी के अनुसार सहरसा जिला के सोनवर्षा पुलिस को डीआईजी शिवदीप लांडे थाना के निरीक्षण के दौरान 11 बजे से 1 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान के निर्देश दिया था। जिस पर सोमवार दोपहर सोनवर्षा राज थाना की पुलिस एनएच 107 स्थित मैना भगवती स्थान के समीप शराब तस्कर के एक उजले रंग की महिंद्रा एक्सयूवी बीआर 11 बीई 4978 को रोका तो जबाव में कार से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। जिसके बाद सोनवर्षा पुलिस ने भी जबाव में फायरिंग की। इस मुठभेड़ में शराब तस्कर गोलीबारी करते हुए गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। जिसके बाद सोनवर्षा पुलिस ने गोली तस्कर के चार पहिया वाहन के अगले टायर में गोली मारी। जिससे कार का अगला टायर फट गया। टायर फटने के वाबजूद तस्कर फटे टायर लेकर गाडी को सोनवर्षा राज की तरफ भागते रहा। इसी क्रम में एनएच 107 पर राजा ढियोढी के समीप तस्कर अपने गाडी छोड़ कर भागा। भागने के क्रम में पुलिस के द्वारा सुगमा पुल के पास पुलिस खदेड़ कर वाहन चालक सौर बाजार थाना क्षेत्र के भपटिया गांव निवासी सुधीर कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि शराब तस्कर सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के भपटिया गांव निवासी बंटी यादव भागने में सफल रहा। अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल का बानगी देखने को मिला। इस दौरान दोनों तरफ से करीब 8 चक्र गोली चलाई गई। पुलिस द्वारा जब्त वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद हुआ। जिसमें 2350 बोतल 235 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप कोरैक्स के साथ साथ एक लोडेड देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया।
वही घटना में प्रयुक्त वाहन सौर बाजार थाना क्षेत्र के भपटिया गांव निवासी रौशन भारती का बताया जा रहा है। जप्त वाहन पर पीले रंग के प्लास्टिक की बोरे में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कप सीरप गाडी पर लदा था। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी शिवदीप लांडे सोनवर्षा राज थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली। और जिले के सभी थाना को वाहन चेकिंग अभियान का निर्देश दिया।
सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओपी इम्तियाज अहमद ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनवर्षा राज के थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान महिन्द्रा एक्सयूभी को जब मैना गांव में रोका गया। तो वाहन चालक ने फाइरिंग करते हुए वहन को लेकर सोनवर्षा राज की ओर भागने लगा। पुलिस भी जवाब में फाइरिंग करते हुए पीछा करने लगा। अपराधी अपने आपको घिरता देख वाहन को छोड़कर भागने लगा। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने अपने टीम के साथ खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ लिया। वही तस्कर भागने में सफल रहा। जांच करने पर एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 2350 बोतल प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कप सीरप बरामद किया गया। साथ ही फरार तस्कर बंटी यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।