सिंहेश्वर मधेपुरा
सीएचसी सिंहेश्वर में सप्ताहिक बैठक चिकित्सा प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से सीएचसी के मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार सीएचसी सिंहेश्वर में आगामी मिशन इंद्रधनुष, टेली मेडिसिन, ई औषधि, आरसीएच पोर्टल, एनसीडी कार्यक्रम, यू बीन पोर्टल, के साथ साथ सर्वे और डियू लिस्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस बाबत सभी एएनएम कार्यकर्ताओं को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम से पुर्व सर्वे एवं डियू लिस्ट के साथ साथ आयोजित सत्रों की जानकारी ली गई। प्रति एएनएम प्रत्येक दिन 10 टेली कंसल्टेसन करने का लक्ष्य दिया गया। नियमित प्रतिरक्षण एवं स्वास्थ्य केंद्र पर इस्तेमाल होने वाली दवाओ का मांगपत्र एवं दवा का खपत को अद्यतन रखने के लिए निर्देशित किया गया। नियमित प्रतिरक्षण के सभी प्रशिक्षित प्रतिरक्षित लाभार्थियों को यूं बीन पोर्टल पर सत प्रतिशत इंट्री करना सुनिश्चित करें। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एनसीडी से संबंधित सभी प्रकार के प्रपत्र प्राप्त कर पोर्टल पर शत प्रतिशत एंट्री करें। सभी प्रकार के पोर्टल को अद्यतन नहीं रखे जाने के वाले एएनएम का अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया है। मौके पर बीएचएम पियूष वर्धन, बीसीएम अंजनी कुमारी, डब्ल्यूएचओ मनोज कुमार, एएनएम प्रीति कुमारी, सुनैना कुमारी, नूतन कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अंशु कुमारी, सरोज सिंन्हा, नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी, गायत्री कुमारी, पुष्प लता कुमारी, तनुजा कुमारी मौजूद थे।