बिजली की कमी और खराब ट्रांसफार्मर की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 107 जाम




बिजली विभाग की अनदेखी को लेकर एनएच 107 जाम करते लोग 


सिंहेश्वर मधेपुरा


बिजली एवं खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर रामपुर टपरा के समीप प्रदर्शनकारियो ने मधेपुरा पूर्णिया एनएच 107 घंटो से जामकर बबाल काटा। सडक को जाम कर  टायर जलाकर कर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार मधेपुरा में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर के परेशान लोगों ने भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती को लेकर बिजली विभाग के विरुद्ध जम कर हमलावर दिखे।  बताया की एक तो सही से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाती है। वही मुरलीगंज प्रखंड के रामपुर टपड़ा  टोला के ग्रामीणों ने बताया की इस भीषण गर्मी में एक तो उपभोक्ताओं को बिजली नही मिला पा रही है। वही खराब ट्रांसफार्मर भी बिजली विभाग की उदासीनता के कारण ठीक नही हो रहा है। जिसको लेकर आज मधेपुरा पूर्णिया एनएच 107 को टायर जलाकर घंटों जाम कर दिया। मुरलीगंज सीओ मुकेश कुमार सिंह, जिला परिषद कपिल देव पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सिंटू कुमार के द्वारा लोगों को समझाया के बाद जाम को हटाया जा सका। वही जाम के कारण स्नातक पार्ट 2 के परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

أحدث أقدم