आइडिया फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन डीएम तरनजोत सिंह ने किया।

आइडिया फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन करते डीएम तरनजोत सिंह 
कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राएं 


कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 मधेपुरा के बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम तरनजोत सिंह ने किया। इस फेस्टिवल का उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करना था। 'आज बनेगा कल का बिहार' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में कई नवीन और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण आइडिया प्रस्तुत किए गए।

मुख्य आकर्षण:

उरिगन ऑर्गैनिक्स : सोनू कुमार द्वारा प्रस्तुत जैविक खाद के उत्पादन पर केंद्रित स्टार्टअप, जिसका उद्देश्य किसानों की लागत कम करना और मिट्टी की गुणवत्ता सुधारना है।

अपना घर : प्रभात कुमार का स्टार्टअप, जो छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को सस्ते और सुरक्षित किराए के घर उपलब्ध कराने का डिजिटल समाधान प्रस्तुत करता है।

वेकेशन दोस्त : सुमित, अंकित, कुनाल, आशीष और अमन द्वारा विकसित एक प्लेटफॉर्म जो बिहार के अनदेखे पर्यटन स्थलों को प्रमोट करता है।

परंपरा कार्ट: एक स्टार्टअप जो भारत की पारंपरिक कला, हस्तशिल्प और शुद्ध उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में काम कर रहा है।

युवा रसोई : बीपी मंडल कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक मॉडल जो स्वच्छ और सस्ते भोजन की सुविधा देता है और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने का अवसर प्रदान करता है।

विजेता:

प्रथम स्थान: सोनू कुमार (उरिगन ऑर्गैनिक्स)

द्वितीय स्थान: प्रभात कुमार (अपना घर)

तृतीय स्थान : सुमित, अंकित, कुनाल, आशीष, अमन (वेकेशन दोस्त)

इस फेस्टिवल ने युवाओं को अपने विचारों को प्रदर्शित करने और उन्हें वास्तविकता में बदलने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बिहार सरकार की यह पहल राज्य में नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम है।इस अवसर पर बीपी. मंडल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मधेपुरा के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सनौवर आलम, बीपीएमसीई स्टार्टअप सेल के संयुक्त प्रभारी डॉ. अजय कुमार, संयोजक मो. सादिक, और कॉलेज के फैकल्टी सदस्य विक्की आनंद एवं साजिद, पार्वती साइंस कॉलेज से स्टार्टअप सेल के प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर कुमार, मंच संचालन हर्ष राज, आकांक्षा प्रभाकर, आशीष सिन्हा, आकांक्षा गुप्ता, आदित्य कुमार और कृति कोमल ने किया। आयोजन के तकनीकी और व्यवस्थागत संचालन में योगदान देने वाले छात्र गुड्डू ,महेश राम, आदित्य, गौरव, अमन, अभिषेक, रोहन, शबनम, देवराज, तान्या, प्रज्ञा, शिवम शौर्य की मेहनत भी काबिले तारीफ रही। स्टार्टअप सेल के छात्र प्रतिनिधि सोनू कुमार और आकांक्षा गुप्ता ने पूरी योजना और क्रियान्वयन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Post a Comment

और नया पुराने