सिंहेश्वर, मधेपुरा
पिछले दिनों भवानीपुर के मुखिया सह चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। उस घटना में भवानीपुर के मुखिया सह चिकित्सक प्रवीण कुमार ने सुखासन पंचायत के मो चांद व अन्य के खिलाफ सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज कर कई आवश्यक कागजात और रूपया छीन लेने की बात कही थी। उसी मामले में शनिवार को मो. चांद ने मुखिया के ऊपर भी मामला दर्ज करने का आवेदन दिया। अपने आवेदन में लिखा की वे शाम के समय टोटो रिक्शा से चावल व अन्य घरेलू सामान अपने घर ले जा रहे थे। इस बीच चिकित्सक को थोड़ा बरसात का पानी पर गया। इसके बाद अपने सहयोगी संतोष कुमार के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। इस बीच उन दोनो ने टोटो के दो महीने का बकाया किस्त करीब 16 हजार रूपया भी छीन लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दोनो और से आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।