डीएम ने मतदान केन्द्र के युक्तिकरण के संदर्भ में एक बैठक की।

Dr.I C Bhagat
0



मतदान केन्द्र के युक्तिकरण के संदर्भ में बैठक करते डीएम

सिंहेश्वर मधेपुरा 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में मतदान केन्द्र के युक्तिकरण के संदर्भ में बैठक झल्लू बाबू सभागार में की गई। बैठक में सांसद, लोकसभा क्षेत्र, मधेपुरा एवं सुपौल के प्रतिनिधि, विधायकगण, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनितिक दलों के जिला अध्यक्ष और सचिव तथा उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर दिनांक 10 अगस्त से दिनांक 19 अगस्त तक प्राप्त दावा, आपत्ति और सुझाव के संबंध में चर्चा की गई। तथा उसके निस्तारण हेतु आवश्यक प्रक्रिया करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,  अवर निर्वाचन पदाधिकारी उदाकिशुनगंज अजित कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,  मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनितिक दलों के जिला अध्यक्ष,सचिव उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner