रंजन कुमार की रिपोर्ट
पतरघट सहरसा
पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित भद्दी वार्ड नंबर 20 में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में घर में तोड़ फोड़ किए जाने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भद्दी निवासी गृहस्वामी गोनर पासवान ने पतरघट पुलिस को दिए आवेदन में कहा है। कि रात के लगभग दस बजें स्थानीय अनिल पासवान, सुनिल पासवान, अजय पासवान एवं अंबिका पासवान के द्वारा दस अज्ञात बदमाशों के सहयोग से अवैध हथियार के साथ उनके घर पहुंच कर गाली गलौज करते घर में घुसकर 40 हजार नगदी सहित अन्य सामान लूटपाट करने का आरोप लगाते फायरिंग करने की बात कही है। इस बाबत ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस बाबत उन्होंने बताया की अम्बिका पासवान से गोनर पासवान जमीन खरीदा था। लेकिन अम्बिका पासवान द्वारा जमीन देने से इंकार चला गया। लिए गए राशि वापस करने की बात कही गई। उक्त जमीन पर बिना लिखा पढी के गोनर पासवान द्वारा नया चदरा व टट्टी का घर बनाया गया था। अम्बिका पासवान के पक्षों द्वारा अपनी जमीन से घर हटाने का प्रयास किया गया। दोनों पक्षों के बीच जमीन लेकर विवाद हैं। प्राप्त आवेदन पर छानबीन कर आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही है।