आरबीएल फीनसर्व लिमिटेड कंपनी के बांच ऑपरेशन एक्सक्यूटिव से अपराधियों ने छीना बैग।

Dr.I C Bhagat
0

 



सिंहेश्वर मधेपुरा


3 अपराधियों ने सुपौल से मधेपुरा जा रहे बाईक सवार से उसका बैग छीन कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के किशनपुर बेलही वार्ड नंबर 10 निवासी मो. आज जो वर्तमान में आरबीएल फीनसर्व लिमिटेड कंपनी मधेपुरा -3 शाखा में बांच ऑपरेशन एक्सक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं। उसने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया की अपने टीभीएस स्टार सीटी बाईक  जिसका नंबर बीआर 50 डी 4637 से घर से वापस मधेपुरा ब्रांच जा रहे थे। उसी क्रम में करीब 7:45 बजे भैरवपुर पुल के पास एक काला रंग के अपाची मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति से ओवरटेक करते हुए मेरे मोटरसाईकिल के टंकी पर रखा हुआ लाल रंग का बैग खीच कर लेकर भागने लग। हल्ला करते हुए उक्त मोटरसाईकिल सवार तीनो व्यक्ति का पीछा किया। लेकिन वे लोग सिंहेश्वर की तरफ तेजी से भागने में सफल हो गया।  भागने के क्रम में उसके बाईक का सिर्फ 4976 नंबर ही देख सका। बैग में जरुरी कागजात थे। इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner