मधेपुरा:-विजय प्रकाश मीणा (भा.प्र.से.) जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में आपूर्ति / राज्य खाद्य निगम / सहकारिता/मध्याहन भोजन योजना की समीक्षा बैठक जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में की गई समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी मधेपुरा के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली विक्रेता नई नियुक्ति हेतु विभागीय निदेशानुसार आदर्श आरक्षण रोस्टर एक सप्ताह के अंदर तैयार करने, प्रवासी श्रमिकों का सत्यापन एक माह में पूर्ण करने, लाभूकों को उचित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न मुहैया कराने, खाद्यान्न वितरण प्रतिशत बढ़ाने, लंबित राशन कार्ड आवेदनों को निष्पादित करने, डुप्लीकेट एवं संदिग्ध राशन कार्ड को रा करने, आधार सीडिंग कार्यों में प्रगति लाने, डीलरों के दुकान का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वही कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, कुमारखण्ड, सिर्हेश्वर एवं ग्वालपाड़ा का वेतन स्थगित करते हुए कारण पृच्छा क मांग किया गया। क्षतिग्रस्त टी०पी०डी०एस गोदाम की मरम्मति कराने हेतु जिला प्रबंधक को निदेश दिया गया। धान अधिप्राप्ति (वर्ष 2022-23), चावल अधिप्राप्ति, गोदाम निर्माण, राईस मिल एवं ड्रायर निर्माण, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, कृषि यंत्र, सी०एम०आर० के संबंध में समीक्षा कर जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा श्री शशिभूषण कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, मधेपुरा श्री विजय चंदेल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधेपुरा प्रशांत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्याह्न भोजन योजना, मधेपुरा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default