जिलाधिकारी अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की एक समीक्षात्मक बैठक रखी गई

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र

मधेपुरा:-विजय प्रकाश मीणा (भा.प्र.से.) जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता से पूछा गया कि जिला अंतर्गत आंगनवाड़ी और विद्यालयों की संख्या कितनी है। इस पर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डी.पी.ओ. आईसीडीएस, मधेपुरा से स्थल सूची प्राप्त करें एवं स्थल को सर्वेक्षण कराकर छूटे हुए स्थलों पर आवश्यकता के आधार पर पेय जलापूर्ति व्यवस्था देना सुनिश्चित करें जिला पदाधिकारी मधेपुरा के द्वारा विदेशित किया गया कि कनीय अभियंता के द्वारा प्रत्येक माह में जितना स्थल निरीक्षण किया जाता है, उसमें 50 प्रतिशत सहायक अभियंता निरीक्षण करेंगे एवं जाँच की प्रति कार्यपालक अभियंता के द्वारा जिला विकास शाखा को देना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता से पुछा गया कि जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन कैसे कराया जात है। इस पर कार्यपालक अभियंता के द्वारा कहा गया कि प्राप्त शिकायतों का निष्पादन तीन दिनों के अन्दर कराया जाता है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि प्रतिदिन सोसल मीडिया ग्रुप में भी देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया कि नल का जल केवल पीने, खाना बनाने एवं दैनिक जरूरत से संबंधित आमजनों के शिकायत निपटाने हेतु विभागीय टॉल फ्री नं को जिला स्तर प्रखंड स्तर एवं थाना स्तर पर फ्लैक्स बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी श्री मीणा द्वारा विदेशित किया गया कि बाढ़ आश्रय स्थलों पर जल की सुविधा, चापाकलों की मरम्मति एवं अस्थाई शौचालय का निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित किया जाय जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निदेशित किया गया है कि श्रावणी मेला 2023 के अवसर पर आवश्कतानुसार चापाकलों एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाय


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner