जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की एक समीक्षात्मक बैठक की गई

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र

मधेपुरा:-जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा के निर्देश के आलोक में उद्योग विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त, मधेपुरा श्री नितिन कुमार सिंह द्वारा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फॉरमलाईजेसन ऑफ माइको फुड प्रोसेसिंग योजना अंतर्गत बैंको के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया गया, किन्तु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम प्रगति हुई है। इसपर खेद प्रकट किया गया और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया । उप विकास आयुक्त ने बताया कि जीविका दीदियों द्वारा बनाये गये चार ग्रुप को बैंक के द्वारा लिंकेज करते हुए रोजगार के अवसर को बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत मसरूम, जूट, बैम्बों और मक्का के प्रोसेसिंग इकाई को प्रारंभ करने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत किसानों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिया जा चूका है। उद्योग विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से भी जोड़ने की जरूरत है। इसके लिए जिला स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, श्री निखिल कुमार, एलडीएम, सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner