जीविका परियोजना के गतिविधियों का एक समीक्षात्मक बैठक हुई

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र

मधेपुरा:-झल्लू बाबु सभागार में जिला पदाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जीविका परियोजना के गतिविधियों का समीक्षा किया गया।जिसे जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, मधेपुरा, कुलदीप कुमार के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया| जीविका भवन , बाढ़ आश्रय स्थल को जीविका द्वारा प्रोत्साहित समुदाय आधारित संगठन को हस्तांतरित करने के ऊपर चर्चा,गैर कृषि , वित्तीय समावेशन,सतत जीविकोपार्जन योजना , स्वास्थ्य एवं पोषण, सामजिक विकास अदि के ऊपर व्यापक समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिया गया| जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि समुदाय के विकास हेतु एक बड़े विज़न के साथ काम करें , तथा नए- नए उद्यम की खोज करें , एवं समुदाय हेतु प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करें | उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से हर प्रकार का सहयोग मिलेगा | इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह ने भी विभन्न विषयों के ऊपर समीक्षा की। इस बैठक सभी प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, मनोज कुमार, अर्नेस्ट रिशु मसीह , चन्द्र मोहन पासवान, विकास रंजन, आदित्य कुमार , नीरज कुमार , करण कुमार, रणजीत कुमार, मृत्युंजय ज्ञानी एवं वैद्यनाथ साहू ,संजीत कुमार, विकास रंजन एवं जिला से सभी विषयगत प्रबंधक पद्माकर मिश्र , अमितेश कुमार , दयानंद दास , मुर्तजा अली , जय कुमार जोशी , सोनी कुमारी , स्तुति कुमारी, नील कमल , केशव कुमार, ऋषिकेश कुमार , संतोष कुमार, अभिशेख कुमार , मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner