जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का दिया गया निर्देश

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र

मधेपुरा:-विजय प्रकाश मीणा (भा.प्र.से.) जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिनांक 04.08.2023 को आहुत की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिले में दुर्घटना की संभावना वाले चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर ब्लिंकर्स, संकेतक, डिवाईडर इत्यादि अनिवार्य रूप से लगाने, सड़क हाईलाईट पेंट करने का निर्देश दिया गया। पर दोनों सघन तरफ आवश्कतानुसार वाहन चेंकिंग अभियान हेलमेट, हाई स्पीड एवं ओवरलोडिंग पर कड़ाई से पालन कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी श्री मीणा द्वारा बताया गया कि शहर के मुख्य मार्केट, कॉलेज चौक से कर्पूरी चौक तक जाम की समस्या बनी रहती है। अतः इसे दुर करने के लिए सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को हटाने तथा भारी वाहन का सुबह 08:00 बजे से रात 09:00 बजे तक नो इंट्री लगाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय हिट एंड रन के मामले में यथाशीघ्र मृतक के आश्रितों को अनुदान हेतु अभिलेख की स्वीकृति अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री चंदन कुमार, मोटर वाहन निरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner