मधेपुरा।
सदर नगर प्रखंड कार्यालय जनवितरण विक्रेता संघ द्वारा स्वर्गीय श्रीकान्त लाभ की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें सदर प्रखंड व नगर के सभी डीलर शामिल हुए। मौके पर अनुमण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने स्वर्गीय लाभजी के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि एकजुटता में ही शक्ति है। प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने भी उनके क्रियाकलापों पर अपनी विचार रखते हुए कहा कि लाभ जी ने संगठन के मजबूती के लिए काफी काम किया। वो हमेशा डीलर के हीत में लड़ाई लड़ते रहे। नगर अध्यक्ष जुगल पटेल ने डीलर बंधु को संगठन के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया तथा कहा कि हमलोग पूरी ताकत के साथ सरकार से अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे। कार्यक्रम में राजेश कुमार रोशन, अरुण कुमार, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मिथिलेश कुमार, भजन राम, बद्री नारायण राय, दीपक कुमार, सुशील सुमन, नारायण यादव, अशोक प्रसाद यादव, देव कृष्ण यादव, कुमारी सुचिता, कौशल कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, कौशिक प्रसाद कौशिक, नित्यानंद ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।