मधेपुरा।
मधेपुरा जिला राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता तेजनारायण यादव ने सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को अलग-अलग मांग पत्र सौंपकर कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी के द्वारा जारी नए फरमान से विभिन्न तरह की बीमारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना नियमित टीकाकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों की भीड़ लगी रहती है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैनात टीका कर्मी चाह कर भी टीका नहीं लगा पाती है, इसका मुख्य वजह यह है कि नए फरमान के मुताबिक टीकाकर्मी पहले लाभार्थी का डिटेल्स मोबाईल से ऑनलाइन करती है, जिसमें काफी समय लगता है। इस दौरान कभी-कभी नेट ठीक से काम नहीं करता है तो एक लाभार्थी में घंटों समय बर्बाद हो जाता है। जिसके कारण लाभार्थियों को बैगर टीका लिए ही वापस जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले टीकाकरण स्थल पर टीका कर्मी रजिस्टर में हाथ से लाभार्थी का डिटेल्स लिखकर तत्परता के साथ लाभार्थी को टीका लगा देती थी। जिससे कोई भी लाभार्थी टीका से वंचित नहीं रहता था। लेकिन टीका लगाने से पहले लाभार्थी का डिटेल्स ऑनलाइन करने के नए फरमान से जिले में टीकाकरण पूर्ण रूपेण बाधित हो रहा है। इसलिए नए नियम में संशोधन करते हुए पहले लाभार्थी को टीका लगाने का आदेश दिया जाय। फिर डाटा ऑपरेटर के माध्यम से लाभार्थी का डिटेल्स ऑनलाइन करने का आदेश दिया जाय। ताकि हजारों की सांख्य में टीका से वंचित हो रहे लाभार्थियो को आसानी से टीकाकरण का लाभ मिल सके।