सिंहेश्वर मधेपुरा
भैरव पुल के पास 3 अपराधियों द्वारा आरबीएल फीनसर्व लिमिटेड कंपनी के आपरेशन एक्सक्यूटिव का बैग छीन कर फरार होने के मामले में सिंहेश्वर पुलिस को बड़ कामयाबी मिली है। थानाध्यक्ष ने मामले का उद्भेदन करते हुए समान सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि 27 अगस्त को भैरवपुर पुल के पास 3 अपराधियों द्वारा बैग छीन कर फरार होने की घटना की जानकारी पीड़ित ने 28 अगस्त को दिया। जानकारी मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू किया गया। इस मामले में शामिल अपराधी बैरवन्ना वार्ड नंबर 8 निवासी मो. सरफुद्दीन का 20 वर्षिय पुत्र मो. समसाद उर्फ गोल मटोल को उसके घर से समान सहित गिरफ्तार कर लिया। इनके घर के आंगन से घटना में प्रयुक्त काला रंग का अपाची बीआर 43 ई 4976 मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। साथ ही ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल, पीले रंग का डिजाइनर बेडशीट, पीले रंग का बेडशीट से मिलता तकिया कवर, सुनले रंग का तोलिया बरामद हुआ। इसके उपर सिंहेश्वर थाना में थाना कांड संख्या 153 / 22 दर्ज है। जिसमें धारा 394 भादवि एवं 26(1-बीए/27/35 आर्म्स एक्ट में आरोपित है। एवं हाल ही में ही जेल से छूट कर आया है। उसे जेल भेज दिया गया है।