22 सितंबर को होगा बलभद्र पूजनोत्सव।

Dr.I C Bhagat
0

 

व्याहूत संघ की बैठक करते व्याहूत परिवार के लोग 



सिंहेश्वर मधेपुरा


व्याहूत कलवार संघ सिंहेश्वर की एक बैठक संघ के सचिव मनोज भगत के चदरा दुकान पर व्याहूत संघ अध्यक्ष अशोक भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बलभद्र मंदिर में प्रतिमा की स्थापना और बलभद्र जयंती के अवसर पर वार्षिक बलभद्र पूजनोत्सव के आयोजन पर विचार करना था। हालांकि लोगों की दिली इच्छा थी कि इस बार प्रतिमा स्थापित कर अपने कुल देवता भगवान बलभद्र पुजा की जाय। लेकिन मंदिर का टाईल्स का काम पुरा नही होने के कारण प्रतिमा स्थापित करने का कार्यक्रम नही किया जा सकता है। सर्व सम्मति से उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि पहले 22 सितंबर शुक्रवार को भगवान बलभद्र जी का पूजनोत्सव कार्यक्रम धुमधाम से कर लिया जाय। और मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने का कार्य किसी अन्य दिन शुभ मुहूर्त में किया जायेगा। वही मृत्यु भोज की प्रथा पर अंकुश लगाने के निर्णय पर चर्चा नही किया जा सका। मौके पर भूदाता सत्यनारायण भगत, सेवा निवृत्त एचएम ललितेश्वर प्रसाद भगत, नारद प्रसाद भगत, वरिष्ठ नागरिक संघ के सचिव भरत चंद भगत, संजय भगत, पवन भगत, शिव शंकर भगत, रणधीर भगत, लक्षमण कुमार, विजय कुमार, ओम प्रकाश भगत मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner