मधेपुरा जिले में जातीय जनगणना का कार्य पुनः प्रारंभ

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र

मधेपुरा:- माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशालोक में बिहार जातीय जनगणना 2022 को पुनः प्रारंभ करने हेतु विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा ने बताया कि सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना द्वारा निदेश प्राप्त है कि बिहार जातीय आधारित जनगणना को दिनांक 02.08.2023 से पुनः प्रारंभ करते हुए यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय इस हेतु जिले के सभी चार्ज अधिकारी, सहायक चार्ज अधिकारी, सभी पर्यवेक्षक तथा प्रगणक को अपने आवंटित क्षेत्रों में ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया जा चूका है। जिन प्रगणकों का आफलाईन कार्य पूर्ण हो चुका है वो सूचनाओं का मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टि करेंगे तथा जिनका क्षेत्र कार्य अपूर्ण हैं ये 3 अगस्त के संध्या तक पूर्ण कराते हुए मोबाईल एप के माध्यम ऑनलाईन प्रविष्टि करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी इसका नियमित अनुश्रवण करेंगे एवं ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा ने मधेपुरा जिला वासियों से अपील किया है, कि वे इस कार्य में लगे हुए कर्मियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner