स्वतंत्रता दिवस एवं बी.पी. मंडल जयंती समारोह मनाने हेतु एक समीक्षात्मक बैठक की गई

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र 

मधेपुरा:- जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में जिलाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस 2023 एवं बी.पी. मंडल जयंती समारोह मनाने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला नजारत उप समाहर्ता, मधेपुरा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस, 2023 के अवसर पर आयोजन होने वाली प्रभात फेरी का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झंडोतोलन किया जाना है इसके लिए मीनट टू मीनट प्रोग्राम बनवाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता संनानियों / विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित करने तथा उनको सम्मान भेंट करने का निर्णय लिया गया। 


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर बी. एन. मंडल स्टेडियम मैदान, मधेपुरा में शामिल होने वाले पदाधिकारियों व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था जिला नजारत उप समाहर्ता, मधेपुरा एवं थानाध्यक्ष, मधेपुरा द्वारा की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पैरेड मैदान एवं समाहरणालय, मधेपुरा में फ्लैग पोस्ट एवं ध्वज के संवारने तथा बी०एन० मंडल स्टेडियम को तिरंगे रंग के बैलून से सजाने की समुचित व्यवस्था कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा एवं जिला नजारत उप समाहर्ता, मधेपुरा के सहयोग से सुनिश्चित करायेंगे तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मधेपुरा पैरेड मैदान की सफाई, अभ्यास से पूर्व सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही पैरेड मैदान की और एवं बायपास सड़क की सफाई कार्य भी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी महादलित समुदाय के गाँवों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित करने, गाँवों में एक सार्वजनिक स्थल का चयन कर उक्त स्थल पर जिलाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा से अनुरोध कर झंडा फहराने, स्वाधीनता आन्दोलन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी देने लोक सेवा अधिकार अधिनियम, लोक शिकायत निवारण एवं अन्य की जानकारी दिये जाने का निर्णय लिया गया।

बी.पी मंडल जयंती मनाने हेतु जिला नजारत उप समाहर्ता, मधेपुरा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया गया कि दिनांक 25 अगस्त 2023 को तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार बी.पी. मंडल के 105 वीं जन्म दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाने हेतु की जानेवाली तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इसके लिए पूर्व में जो कार्यक्रम हुए हैं, उसके आलोक में इस राजकीय समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी सदस्यों से सुझाव एवं अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार बी.पी. मंडल जी के 105 वीं जन्म दिवस पर प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन, मधेपुरा एवं रेड कास, मधेपुरा उक्त तिथि को समारोह स्थल पर विशेष शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य जाँच हेतु पुरुष / महिला चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। समारोह स्थल ग्राम मुरहो में 08:00 बजे पूर्वाहन से समारोह समाप्ति तक एक एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करावायेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाहरणालय के आगे बी.पी. मंडल प्रतिमा को आकर्षक बनाने हेतु समुचित व्यवस्था की जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner