
मधेपुरा:- जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय व विकासात्मक बैठक आहूत की गई इस दौरान विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्य करना है।
उन्होने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि जनहित में सभी कार्यों का ससमय निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को विभागीय कार्यों का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दिये गये लक्ष्य के रैंक का ससमय प्राप्त करने के लिए अपने अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करें। जिलाधिकारी श्री मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन सुनिश्चित करेंगे कि सभी विभागों की आधारभूत
संरचना सुदृढ हो। बैठक में उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीडब्ल्यूजेसी एमजेसी वादों में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने की प्रगति काफी धीमी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हल हाल में सही समय पर शपथ पत्र दाखिल करें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सीडब्ल्यूसी, एमजेसी एलपीए की लंबित सूची की जानकारी दें ताकि संबंधित अधिकारी द्वारा कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन जिला विधि शास्त्रा को भेजा जा सके। उन्होंने आरटीपीएस एवं सूचना का अधिकार आदि की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित लंबित वादों एवं अन्य विभागों की भी समीक्षा की।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्यों की कार्य योजना बनाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ कौन कार्य किस विभाग से करवाना है यह सुनिश्चित करेंगे। डीएम श्री मीणा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पीएचईडी से समन्वय स्थापित कर नल जल का कार्य ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आलमनगर के बरगांव उच्च माध्यमिक विद्यालय के कैम्पस में पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है, जो कि विभागीय दिशा निर्देश नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मामले का निष्णादन करवाना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अभी आयुष्मान कार्ड योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि इसके लिए पंचायत स्तर पर कैम्प लगवाकर इस कार्य में तेजी लाया जाय एनएच 106 की समीक्षा के कम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आरओबी का काम इस सप्ताह पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पस्तवार में बन रहे पुल के उपर से परिचालन 08 अगस्त 2023 तक सुनिश्चित करवाएंगे एनएच 107 की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी श्री मीणा द्वारा मिठाही दाला से लेकर सबैला तक की रोड को मोटरेबुल करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, मधेपुरा, श्री एस जेड हसन,अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज, श्री सुवीर रंजन, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।