बीएनएमयू में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जाप के शिष्ट मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

SONU KUMAR
0

संवाद सूत्र

मधेपुरा (पटना):-बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी से जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के शिष्ट मंडल जाप छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के मार्गदर्शन में मुलाकात किया है । मुलाकात का मुख्य उद्देश्य भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ था । राजभवन में मुलाकात के दौरान जन अधिकार छात्र परिषद के प्रवक्ता अजीत यादव ने राज्यपाल के समक्ष विश्विद्यालय के निम्न मुद्दों को उठाया :–


1.विश्वविद्यालय के पुराने और नए कैंपस में स्वच्छ पीने के पानी की बहुत आवश्यकता है। उचित पीने के पानी की सुविधा की कमी छात्रों और संकाय के स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक प्रमुख चिंता है । 

2.पुरुष और महिला छात्रों के लिए उचित शौचालय सुविधाओं की अभाव एक मुख्य समस्या है जो जल्दी से समाधान की आवश्यकता है। उचित स्वच्छता सुविधाएं न केवल छात्रों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्रभावित करती हैं बल्कि उनकी शैक्षिक प्रगति को भी अधीन करती हैं ।

3.छात्रों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क या एकल विंडो सिस्टम की अनुपस्थिति छात्रों को असुविधा पहुंचा रही है, विशेष रूप से नए छात्र। इससे प्रशासनिक काम और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने में देरी होती है ।

4. रू 800 करोड़ रुपये के बजट होने के बावजूद, विद्यालय ने पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए पर्याप्त हॉस्टल सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहा है। इसके परिणामस्वरूप दूरस्थ स्थानों से आने वाले छात्रों को कैंपस के नजदीकी ठहरने में बड़ी कठिनाई हो रही है ,इसे जल्द से जल्द दूर किया जाए ।

5. टी०पी० कॉलेज पूर्व प्रिंसिपल श्री के०पी० यादव के ऊपर बीएड भवन निर्माण करोड़ों रूपिया घोटाले का आरोप है । विश्वविधालय के द्वारा एक जांच कमेटी 1.5 वर्ष पूर्व बनाया गया लेकिन जांच कमेटी ने कारवाई नहीं किया है ।

6. सुपौल जिलान्तर्गत बी एस एस कॉलेज में बीएड कि पढ़ाई सरकारी संस्थान के वावजूद नहीं होती है । कॉलेज रेगुलर क्लास संचालन कि निर्देश विश्वविधालय प्रशासन को दिया जाए ।

7. भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविधालय मधेपुरा में पत्रकारिता ,एमबीए कि कोर्स को शामिल करवाया जाए । जिससे कोशी जैसे पिछड़े इलाके से आने वाले छात्रों को भी इस कोर्स से फायदा हो ।

8. पीएचडी नामांकन में हुई धांधली कि जांच राजभवन से जांच कमेटी बनाकर करवाया जाए । नामांकन में दिव्यांग तथा डिफेन्स कोटा शामिल करने का दिशा निर्देश दिया जाए । 

9. पीएचडी नामांकन मे सीटों कि संख्या बढ़ाया जाए तथा नामांकन प्रक्रिया मे ली जाने वाली इंटरव्यू का पूरा विडिओ ग्राफी करवाया जाए । 

10. 800 करोड़ का बजट होने के वावजूद विश्वविधालय का खुद का पोर्टल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है , विश्वविधालय का पोर्टल NIC के द्वारा बनवाया जाए ।    

11. पिछले 3 सालों से छात्र संघ चुनाव विश्वविधालय के द्वारा नहीं कराया गया है ,छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द करवाने के लिए विश्वविधालय को आदेश जारी किया जाए । 

12. सरकारी तथा गैर-सरकारी महाविधालय कि कि फीस एक समान हो । 

13. विश्वविधालय का सत्र नियमित करने के लिए परीक्षा कैलंडर जारी किया जाए ।   

14. सरकारी तथा गैर-सरकार महाविधालय में पठन-पाठन सुचारु रूप शुरू से करवाया जाए ।   

15. 4 साल से रूकी छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द करवाया जाए । 

16. कुलपति को ज्ञापन सौंपने पर कारवाई नहीं किया जाता है जिसपर सख्त जरूरत संज्ञान लेने की है । महामहिम राज्यपाल सभी मुद्दों को काफी गंभीरता से सुने और जल्द से जल्द समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया तथा जल्द से मधेपुरा आने का आग्रह जो जाप छात्र के शिष्ट मंडल में शामिल आग्रह किया था । महामहिम राज्यपाल स्वीकार भी किए । शिष्ट मंडल में शामिल अजीत यादव प्रवक्ता जाप छात्र , रामप्रवेश यादव प्रदेश महासचिव जाप छात्र, अविनाश कुमार बिट्टू जिला उपाध्यक्ष जाप छात्र मधेपुरा, मोनू जी छात्र नेता जाप छात्र मधेपुरा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner